
:, गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने विकासखंड मरदह में ग्राम पंचायत अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय को प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के पद पर तैनात किया है। यह पद पूर्व में कौशल किशोर सिंह के पास था, जिन्हें वाराणसी विजलेंस टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस घटना के बाद से एडीओ पंचायत का पद खाली था, जिसके चलते जन्म और मृत प्रमाण पत्र सहित स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत संचालित कई योजनाएं बाधित थीं।प्रभाकर पाण्डेय के चार्ज संभालने के बाद अब विकासखंड वासियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अब जन्म-मृत प्रमाण पत्रों और योजनाओं का काम सुचारू रूप से चल सकेगा।
