
गाजीपुर – अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष डी. के. श्रीवास्तव ने 3 मार्च 2025 को उप जिलाधिकारी सदर को सूचना दी थी कि गोचर भूमि पर स्थित एक विवादित मजार की बेदखली को लेकर मुकदमा पंजीकृत है, बावजूद इसके 5 मार्च 2025 को वहां उर्स मेले के आयोजन की तैयारी की जा रही थी। संगठन ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि यदि अनुमति दी गई, तो वे भी वहां हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करेंगे।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने उर्स मेले की अनुमति नहीं दी और 4 मार्च 2025 से ही नसरुद्दीनपुर स्थित विवादित मजार पर पुलिस बल और आला अधिकारियों की तैनाती कर दी गई ताकि कोई विवाद न उत्पन्न हो।
डी. के. श्रीवास्तव ने प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों के लिए आभार व्यक्त किया। उप जिलाधिकारी मनोज पाठक ने स्पष्ट किया कि उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं है, और यदि ऐसा करने का प्रयास किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। I
इस मौके पर कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी, और मरदह थानाध्यक्ष मय हमराहियों के साथ मौके पर मौजूद रहे।