
गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने जिला कारागार गाजीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार चिकित्सालय, महिला एवं पुरुष बैरक, रसोईघर और सीसीटीवी संचालन व्यवस्था की जांच की।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जेल अस्पताल में भर्ती कैदियों से उनकी बीमारियों, खान-पान एवं साफ-सफाई को लेकर बातचीत की। उन्होंने हवालात कार्यालय के स्टॉक रजिस्टर की जांच करने के साथ-साथ बैरकों में बंद कैदियों के पेशी कार्ड की भी समीक्षा की।
रसोईघर के निरीक्षण में प्रतिदिन के भोजन के मेनू की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अंदर किसी भी दशा में मोबाइल व अन्य प्रतिबंधित उपकरण न प्रवेश कर सकें, इसके लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाए।
महिला बंदीगृह में दी जा रही सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) आयुष चौधरी एवं एसपी सिटी भी मौजूद रहे।
