
गाजीपुर – सैदपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता सुभाष पासी के छोटे भाई की बहू पूनम पासी ने शनिवार को डिहियां गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया है।
24 वर्षीय पूनम की शादी मोतीचंद पासी के बेटे विनीत पासी से कुछ साल पहले हुई थी। उनका 11 महीने का बेटा वेद है। शनिवार को जब पूनम काफी देर तक दिखाई नहीं दी, तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की और कमरे में उसका शव पंखे से लटका पाया। वह साड़ी के सहारे फंदे पर झूल रही थी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया और आस-पास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए।
सूचना पर पहुंची नंदगंज पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। शाम 4 बजे तक शव मौके पर ही पड़ा रहा। फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
पूनम का मायका मरदह थाना क्षेत्र के सेवठा गांव में है। थाना प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता के अनुसार, मृतिका के मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना पूर्व विधायक सुभाष पासी के परिवार से जुड़ी होने के कारण इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।