Friday, June 13, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGसंविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत: परिजनों ने विद्युत विभाग पर...

संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत: परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

गाजीपुर – जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकठिया गांव के लाला का पुरा में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। अंधऊ विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन के रूप में तैनात 29 वर्षीय अखिलेश कुमार बिंद ट्रांसफॉर्मर बदलते समय करंट की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसे अखिलेश को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मूल रूप से नोनहरा थाना क्षेत्र के चकताहा गांव निवासी अखिलेश अपने तीन अन्य साथियों के साथ शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे लाला का पुरा गांव पहुंचे थे। वहां 63 केवीए का खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे परिजनों को हादसे की सूचना मिली कि अखिलेश को करंट लग गया है और उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो वहां मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि “अखिलेश को चक्कर आ गया और वह पोल से नीचे गिर पड़े”। हालांकि, उनके हाथ पर करंट लगने के स्पष्ट निशान दिखाई दिए। जब थोड़ी देर बाद अखिलेश को होश आया, तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर चढ़ाने से पहले उन्होंने तार में करंट होने की आशंका जाहिर की थी और इसकी सूचना अधिकारियों को दी थी। लेकिन उन्हें जवाब मिला कि “लाइन काट दी गई है, अब कोई करंट नहीं है।”

जैसे ही अखिलेश का हाथ तार से संपर्क में आया, उन्हें जोरदार झटका लगा और वह झुलस गए। उनकी हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ दरवाजे पर जुट गई और सभी शोक-संवेदना प्रकट करने लगे।

मृतक के छोटे भाई विमलेश बिंद ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले छुट्टी को लेकर अखिलेश का विभागीय अधिकारी से विवाद हुआ था। इससे भी परिजन घटना को संदिग्ध मान रहे हैं और लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button