
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) का औचक निरीक्षण कर प्रशिक्षण ले रहे आरक्षियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैरक, मेस, वॉशरूम, विद्यालय और पुलिस हॉस्पिटल का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी ने साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, पेयजल की उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का बारीकी से मूल्यांकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए।एसपी ने कहा कि एक अनुशासित, सक्षम और संवेदनशील पुलिस बल की नींव प्रशिक्षण से ही रखी जाती है, इसलिए प्रशिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मेस में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, वॉशरूम की नियमित सफाई और हॉस्पिटल में पर्याप्त दवाएं एवं चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। एसपी की इस सख्ती से पुलिस लाइन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की प्रक्रिया तेज हो गई है।