
, गाजीपुर – 23 मार्च को लंका मैदान में होने वाले वृहद कायस्थ समागम कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आज जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में औरंगाबाद, मोहांव, और सांईपुरम् कॉलोनी (बवेड़ी) में कायस्थ बंधुओं से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित किया गया।
मोहांव गांव में पूर्व ग्राम प्रधान गीता श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित बैठक में अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समाज को एकसूत्र में पिरोने की जरूरत है, क्योंकि संगठित होने में ही सभी समस्याओं का समाधान है। उन्होंने सभी से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि यदि समाज बंटेगा, तो उसे नुकसान उठाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए छोटी-मोटी लड़ाइयों को दरकिनार करना होगा और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना जरूरी है। समाज में नई सामाजिक एवं राजनीतिक चेतना लाने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें लीक पर चलने के बजाय परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय लेना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि समाज घर में बैठकर राजनीतिक और सामाजिक टिप्पणी करने के बजाय सड़कों पर उतरकर अपनी एकता और ताकत दिखाए। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसा माहौल बनाया जाएगा कि राजनीतिक दल समाज के पीछे भागेंगे, न कि समाज राजनीतिक दलों के पीछे।
इस बैठक में शैल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अमर सिंह राठौर, अजय श्रीवास्तव, प्रवीन कुमार, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सदाशिव सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरुण सहाय ने किया।
