Friday, June 20, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर - सड़कों व सेतुओं के निर्माण कार्यों को लेकर सांसद-विधायकों संग...

गाजीपुर – सड़कों व सेतुओं के निर्माण कार्यों को लेकर सांसद-विधायकों संग बैठक आयोजित

गाजीपुर। जनपद में सड़कों और सेतुओं के निर्माण, चौड़ीकरण व मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित इस बैठक में जनपद के सांसद, विधायकगण, एमएलसी प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा नए मार्गों के निर्माण, पूर्व निर्मित मार्गों के चौड़ीकरण, विशेष मरम्मत कार्यों तथा सेतुओं की मरम्मत व नवनिर्माण से संबंधित प्रस्ताव मांगे गए। साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम योजना के अंतर्गत उन बसावटों के लिए मार्ग निर्माण के प्रस्ताव भी आमंत्रित किए गए, जिनकी आबादी 2011 की जनगणना के अनुसार 150 से अधिक है और मार्ग की लंबाई 500 मीटर से अधिक है। कृषि विपणन योजना के अंतर्गत भी पुनर्निर्माण और मिसिंग लिंक हेतु प्रस्ताव शामिल किए गए।

बैठक में सांसद अफजाल अंसारी ने गाजीपुर-बलिया मार्ग पर ऊंचे ब्रेकर तथा बढनपुरा व मछट्टी के सकरे पुलों के कारण लगने वाले जाम से निजात दिलाने हेतु स्थायी समाधान की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा गंगा नदी पर निर्मित हमीद सेतु से हाइट बैरियर हटाने की मांग भी रखी गई।

बैठक में सदर विधायक जय किशन साहू, मुहम्मदाबाद विधायक सोहेब अंसारी उर्फ मन्नू, सांसद प्रतिनिधि हिमांशु राय व जय सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक, जमानियां विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का संचालन अधिशासी अभियंता जय प्रकाश यादव ने किया।

इस बैठक के माध्यम से जिले में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस पहल की गई है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button