
गाजीपुर – विकासखंड सदर में तैनात प्रभारी एडीओ (पंचायत) शिवप्रकाश त्रिपाठी से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले सफाईकर्मी अजीत यादव को निलंबित करते हुए उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हालांकि, इस कार्रवाई से बौखलाए आरोपी ने अराजक तत्वों से एडीओ (पंचायत) को फोन के जरिए धमकियां दिलवाई हैं। इस घटना से आक्रोशित होकर पंचायत व सफाई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कप्तान से मुलाकात की और आरोपी की गतिविधियों की जानकारी उन्हें लिखित रूप से दी।पुलिस कप्तान ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है और यह निर्देश भी दिया कि जिन फोन नंबरों से धमकियां मिली हैं, उनकी पहचान कर संबंधित लोगों पर भी एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।प्रतिनिधिमंडल में एडीओ (पंचायत) संगठन के मंडल अध्यक्ष अशोक यादव, जिलाध्यक्ष इरशाद जफर, मंत्री राम अवध राम समेत कई संगठन पदाधिकारी शामिल रहे। साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और सफाई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी प्रतिनिधिमंडल में मौजूद रहे।अब पुलिस धमकी देने वाले सभी सहयोगियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।
