
गाजीपुर – थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम उचौरी में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना खानपुर पुलिस टीम ने इस हत्याकांड में शामिल दो सह-अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम आफताब उर्फ गुड्डू (उम्र लगभग 50 वर्ष) और इसरार (उम्र लगभग 58 वर्ष), दोनों पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम उचौरी, थाना खानपुर, गाजीपुर हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह दोनों आरोपी जौनपुर बॉर्डर बेलहरी-पतरही मार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी और दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इन पर मु0अ0सं0 94/25 के तहत धारा 191(2)/191(3)/190/103(1)/64(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।