गाजीपुर – शनिवार का दिन था और थाना बिरनो में थाना दिवस का आयोजन हो रहा था। लोगों में उम्मीद की झलक थी, क्योंकि जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा स्वयं उनकी समस्याएं सुनने पहुंचे थे।जैसे ही डीएम और एसपी पहुंचे, फरियादियों का हौसला बढ़ा। पांच फरियादी अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिन्होंने अपने साथ हुई समस्याओं को लिखित रूप में अधिकारियों के सामने रखा। इनमें अवैध कब्जे, भूमि विवाद और सुरक्षा संबंधी शिकायतें शामिल थीं। हालांकि मौके पर तत्काल समाधान नहीं हो पाया, परंतु अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।जिलाधिकारी ने अवैध कब्जों के मामलों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में भू माफियाओं के खिलाफ एंटी भू माफिया एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी गांव से शिकायत आती है तो अधिकारी संबंधित लेखपाल और पुलिस विभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर समस्या का हल निकालेंगे।डीएम और एसपी के सख्त निर्देशों से फरियादियों को थोड़ी राहत महसूस हुई। उन्हें लगा कि उनकी समस्याओं का समाधान अब होगा। मौके पर थाना प्रभारी, लेखपाल और अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे, जो अधिकारियों के निर्देशों के क्रियान्वयन में जुट गए।थाना दिवस का यह आयोजन केवल शिकायतें सुनने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि जनता में भरोसा और न्याय की उम्मीद भी बढ़ा गया। फरियादियों ने अधिकारियों की इस पहल को सराहा और आशा व्यक्त की कि जल्द ही उनके दुखों का अंत होगा।

