:गाजीपुर – विधानसभा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत 29 अक्टूबर 2024 से की गई है। इसी क्रम में आज विशेष दिवस के अवसर पर समस्त तहसीलों में बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के साथ प्राथमिक विद्यालय

अराजी ओड़ासन के बूथ संख्या 172 का निरीक्षण किया और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं, जबकि मृतकों और अन्यत्र निवास करने वालों के नाम हटाए जाएं।उन्होंने आगामी विशेष अभियान तिथियों 9, 10, 23, एवं 24 नवंबर को सभी बूथ खुले रखने के निर्देश दिए। साथ ही नागरिकों से वोटर हेल्पलाइन ऐप और ऑफलाइन आवेदन की सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की।
