Monday, July 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाजीपुर: गोवर्धन पूजा पर महमूदपुर ढेबुआ में विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन,...

गाजीपुर: गोवर्धन पूजा पर महमूदपुर ढेबुआ में विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, पहलवानों ने दिखाया दमखम

गाजीपुर: गोवर्धन पूजा पर महमूदपुर ढेबुआ में विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, पहलवानों ने दिखाया दमखमगाजीपुर जिले के बिरनो क्षेत्र के महमूदपुर ढेबुआ में गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इस कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमरनाथ यादव (जेई) और विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता संकठा मिश्रा ने फीता काटकर और पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। दोनों अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि पहलवानी की कला को जीवित रखना आज के समय में बड़ी चुनौती है। उन्होंने ग्रामीण अंचल के युवा पहलवानों की सराहना की, जो कठिन परिश्रम के जरिए अपनी क्षमता को निखारकर अखाड़े में उतरते हैं। साथ ही, उन्होंने अखाड़े के गुरुओं की भी प्रशंसा की, जो बिना किसी जात-पात की भावना के, इन युवा पहलवानों को तराशते हैं और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में मदद करते हैं।

oplus_262144

इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। सबसे रोमांचक मुकाबलों में पांडेयपुर के छोटू पहलवान ने शिवानंद पहलवान भवरहा को पलक झपकते ही धूल चटा दी, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वहीं, चर्चित प्रिंस पहलवान भवरहा और सुधीर पहलवान के बीच हुए मुकाबले में कला और तकनीक का शानदार प्रदर्शन हुआ। दोनों पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर खत्म हुई, लेकिन उनके कुश्ती कौशल की दर्शकों ने भरपूर सराहना की।कार्यक्रम में पहलवानों का सम्मान किया गया और उन्हें प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार भी प्रदान किए गए। आयोजकों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, दर्शकों और सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।

oplus_262144

आयोजन समिति के प्रमुख डॉक्टर लहजू कुशवाहा और रामायन यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है और कुश्ती कला को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।इस अवसर पर चंद्रभान राजभर, गुड्डू राजभर, अमरजीत राम, पप्पू यादव, सुनील सिंह कुशवाहा, मन्नू राजभर, विनोद गुप्ता, ग्राम प्रधान कार्तिक राम, सचिन राजभर, सोनू पहलवान, रिपू खरवार, पप्पू राजभर, उमेश तिवारी और रामनवल यादव जैसे गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरिद्वार राजभर और हरे राम कुशवाहा ने किया, जबकि निर्णायक की भूमिका में पहलवान रामू यादव और फौजदार यादव ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button