गाजीपुर । उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज महाराजा सुहलदेव की प्रतिमा का अनावरण करने गाजीपुर के नसरतपुर पहुंचे जहा ओपी राजभर प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मंच से बोलते हुए कहा आज अपने को जब मैं कमजोर महसूस करता हूं तो महाराजा सुहलदेव की उस 40 किलो की तलवार को याद करता हूं जिससे हमारे अंदर जोश और ऊर्जा का संचार होता है।आज हम लोगो की हर जगह मांग हो रही है लोग पूछ रहे है उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ आपकी वोट की ताकत है।कहा थाने पर पीला गमछा बांध कर जब आप जाते हो थाने के दरोगा को आप में मिनिस्टर ओमप्रकाश राजभर की छवि दिखती है ये कम बड़ी बात नही है.महाराजा सुहलदेव के जीवनी को आप पढ़ो गौतम बुद्ध को पढ़ो कैसे इन महापुरुषों ने समाज में व्याप्त बुराइयों से लड़ा।

ओमप्रकाश राजभर मंच से एक समान शिक्षा की बात भी की कहा जब देश में नागरिकों के लिए एक राशन कार्ड हो सकता है तो एक समान शिक्षा क्यों नही हो सकती।कहा देश के प्रधानमंत्री खुद अपने आप को पिछड़ा कहते है तो समझ सकते है देश में पिछड़ी जातियों की कितनी पूछ है। मंगेश यादव एनकाउंटर पर अखिलेश यादव के द्वारा दिए गए बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा की उन्हें मुसलमान की मौत का गम नहीं होता है जिनका वह वोट लेकर राजनीति करते हैं बल्कि यादव की मौत पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं अखिलेश यादव अपनी बिखरते वोटो को संभालने के लिए एनकाउंटर पर राजनीति कर रहे हैं क्या पुलिस आधार कार्ड देखकर कार्यवाही करेगी।
