
गाजीपुर – बिरनो ब्लॉक के भड़सर प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में न्यूरो फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन और दंत रोग चिकित्सक समेत विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे।
शिविर में अलग-अलग गांवों से आए लोगों की बीपी, शुगर, बुखार और महिलाओं से संबंधित बीमारियों की जांच की गई। डॉक्टर रजत कुमार सिंह ने बताया कि गरीब ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा सेवा देना उनकी प्राथमिकता है।
गर्मी के चलते शिविर में ब्लड प्रेशर, हृदय संबंधी समस्याएं और सांस फूलने जैसी गंभीर बीमारियों के मरीज अधिक आए। शिविर में लगभग 500 लोगों की जांच और इलाज किया गया।
डॉ. शुभम राय, डॉ. सुधीर यादव, डॉ. रजत सिंह, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. प्रमोद कुमार समेत अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी रोनित सिंह रानू के सौजन्य से किया गया था। इस अवसर पर कई स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।