
गाजीपुर: शादियाबाद कस्बे के एमडी हॉस्पिटल में फर्जी चिकित्सक द्वारा किए गए ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला की मौत के मामले में पुलिस ने अस्पताल संचालक और उसके सहयोगी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, धर्मेंद्र कुमार यादव और उसकी पत्नी मनीषा यादव बिना किसी मानक के एमडी अस्पताल का संचालन कर रहे थे। 10 सितंबर को फर्जी डॉक्टर अजय यादव ने ग्राम गुरैनी निवासी कंचन भारती का ऑपरेशन किया, जिसके दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हुआ।मृतका के पति के अनुसार, जब कंचन की हालत बिगड़ने लगी तो अस्पताल संचालक डॉ. धर्मेंद्र यादव ने सहयोगी गोलू यादव को जल्द मरीज को वाराणसी ले जाने के लिए कहा, लेकिन रास्ते में महिला की मौत हो गई।
सीएमओ की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई
थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि सीएमओ की रिपोर्ट आने के बाद एक हफ्ते पहले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उपनिरीक्षक देवेंद्र साहू के नेतृत्व में कांस्टेबल विकास कुमार, नितेश कुमार और अरविंद कुमार की टीम ने गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दिया।