गाजीपुर। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने शुक्रवार को जिला कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम गोदाम का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम गोदाम को मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया और ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के रख-रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई।निरीक्षण के दौरान ईवीएम गोदाम में सुरक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता, मशीनों की स्थिति, रिकॉर्ड संधारण और फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक विपिन कुमार सिंह, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवी प्रसाद सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। राजनीतिक दलों की ओर से रविकांत राय (कांग्रेस), राजेश कुमार यादव (सपा), राजन कुमार प्रजापति (भाजपा), सुवाष राम सिपाही (बसपा), एवं जावेद अहमद (आप) मौजूद रहे। सभी ने निरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई।