
असत्य पर सत्य का विजय का पर्व विजयदशमी जो पूरे देश में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही इस त्यौहार पर 102 और 108 एम्बुलेंस के अधिकारियों के द्वारा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट को दशहरे के पर्व को ध्यान में रखते हुए अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया था। जिसको लेकर जनपद के सभी एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अलर्ट मोड में रहे। ताकि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना पर उन्हें तत्काल राहत पहुंचाया जा सके।

वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल पर 102 और 108 एंबुलेंस के अधिकारियों के द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ दशहरे का पर्व भी काफी हर्षोल्लास एवं खुशियों के साथ मनाया गया। इस त्यौहार के खुशी के अवसर पर एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई गई। इस अवसर पर जिला प्रभारी दीपक राय, अखंड प्रताप, अरविंद एवं एंबुलेंस कर्मचारी रामनाथ, वाहिद ,दिलीप, अशोक, नागेंद्र, उमाशंकर, नीरज ,अजय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
