
गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से संबद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में मंगलवार से बीएससी एवं एमएससी कृषि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षाएं दो पाली में आयोजित की जा रही हैं—सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।
महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को नकल-मुक्त और सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है।
प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी, जिसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
मंगलवार को बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 164 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 161 उपस्थित रहे, जबकि 3 अनुपस्थित रहे। वहीं, एमएससी (उद्यान विभाग एवं अनुवांशिकी) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में सभी छात्र उपस्थित रहे। सायं पाली में बीएससी पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में 116 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
