गाजीपुर – थाना खानपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के 30,050 रुपये नकद, एक स्वाइप मशीन, एक केवाईसी मशीन, एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर तथा एक चोरी की बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, खानपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 06 मई 2025 को दर्ज मुकदमा संख्या 128/25, धारा 309(6)/317(2) बीएनएस के तहत वांछित आरोपी मठसरैया गांव स्थित नहर पुलिया के पास बैठकर लूट के माल का बंटवारा कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। मौके से लूट की रकम व अन्य सामान बरामद हुआ, जिसमें लूट के रुपये, स्वाइप और केवाईसी मशीन, मोबाइल, अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल शामिल है।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।