गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली कला गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर कटी हुई हालत में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से सनसनी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली कला गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का कटा हुआ शव पड़ा हुआ था। लोग जब सुबह शौच के लिए खेतों की तरफ गए तो लाश को देखकर लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 पुलिस सहित करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपस्थित लोगों द्वारा शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन किसी के द्वारा शव का पहचान नहीं हो पाया। कटे हुए व्यक्ति के शरीर पर लूंगी,सर्ट गंजी था। रेलवे ट्रैक पर कटे हुए व्यक्ति के पास सुर्ती तथा कुछ नगद रुपए व एक चाभी पुलिस को मिला। उपस्थित लोगों व पुलिस द्वारा यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में किसी ट्रेन से इस व्यक्ति की कटकर मौत हुई है।

