
गाजीपुर – जंगीपुर के नेवादा ग्राम स्थित शिव शक्ति पब्लिक स्कूल में आज (2 अप्रैल 2025, बुधवार) को नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ ईश्वर पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी संस्था से निर्मला दीदी ने उपस्थित रहकर बच्चों को संस्कार, चिंतन, मनन और एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय में आयोजित “माइंड मैराथन” प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कारस्वरूप साइकिल, रिवॉल्विंग चेयर, ओवन, प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनोज मुसाफिर गुप्ता (वक्ता, नेशनल आवाज़), अरुण साहू (जिलाध्यक्ष, तेली साहू समाज), विद्यालय के डायरेक्टर राम प्रसाद गुप्ता, प्रबंधक ममता गुप्ता, सह-प्रबंधक सिद्धार्थ गुप्ता, प्रधानाचार्य बी. डी. द्विवेदी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों ने नवनिर्मित रोबोटिक्स प्रयोगशाला का अवलोकन किया और आधुनिक शिक्षा के दृष्टिकोण से इसकी आवश्यकता को सराहा। उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए रोबोटिक्स प्रयोगशाला अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।