Friday, June 13, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGलेखाकार गोपाल जी श्रीवास्तव की सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई समारोह आयोजित

लेखाकार गोपाल जी श्रीवास्तव की सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई समारोह आयोजित

oplus_0

गाजीपुर – बिरनो विकास खंड परिसर में कार्यरत लेखाकार गोपाल जी श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बिरनो खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया, जबकि समस्त कर्मचारियों ने फूल मालाओं, अंग वस्त्र और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।

खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि विदाई समारोह किसी भी कार्यकाल का अभिन्न अंग होता है, लेकिन गोपाल जी श्रीवास्तव ने अपने कार्यों से न केवल ब्लॉक क्षेत्र बल्कि जमीनी स्तर पर भी सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब वे अपने परिवार के साथ सुखद जीवन यापन करें और स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें। भले ही विभागीय कार्यों से वे मुक्त हो गए हैं, लेकिन सामाजिक दायित्वों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। हमें विश्वास है कि वे आगे भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर एडीओ एसडी विनय मौर्य, सीएम फेलो मोहम्मद तारीक अंसारी, एडीओ समाज कल्याण विपिन कुमार, एनआरएलएम प्रदीप कुमार, एडीओ पंचायत अवनेंद्र कुमार, सचिव जयप्रकाश राम, लल्लन यादव, अमरीश सिंह, श्याम सुंदर यादव, अनिल वर्मा, अजय प्रकाश, शिवम शर्मा, राजन प्रजापति, शिवेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान दुर्गविजय राजभर, राम नवल यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button