गाज़ीपुर – मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मार्ग पर अकटहिया के पास सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृत युवक की पहचान मुहम्मदाबाद के वार्ड नंबर 1 कल्याणपुर के पूर्व सभासद गिरजा राम का छोटा पुत्र शशिकांत राम उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक अपनी छोटी बहन को कॉलेज छोड़ने गया हुआ था। वापसी के दौरान अकटहिया मोड के पास एक स्कूटी सवार लड़की आ गई जिसे बचाने में अपना नियंत्रण खो दिया जिससे दूसरे बाइक में टक्कर होने के कारण सिर में गंभीर चोट लग गई ।इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। मुहम्मदाबाद कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

