गाजीपुर – सेवराई तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलसे एक युवक की मौत हो गई। बताते चले कि क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी मधुबन यादव के इकलौते पुत्र विश्वजीत यादव 17 वर्ष सिवान में भैंस चरा रहा था इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया । घटना के परिजनों के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विश्वजीत यादव दो बहन एवं एक भाइ में सबसे बड़ा था और परिवार का इकलौता चिराग था। मृतक के पिता पिता गैर प्रांत में प्राइवेट जॉब करते हैं घटना की सूचना मिलते ही मां कविता देवी एवं अन्य पारिवारि जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।इस बाबत जमानिया कोतवाली प्रभारी अशेषनाथ सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिली है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

