आजमगढ़। डीआइजी वैभव कृष्ण ने गुरुवार को लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है। इसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा सहित परिक्षेत्र के 15 अपराधी शामिल हैं। इसमें आजमगढ़, मऊ व बलिया के पांच-पांच अपराधी शामिल हैं। डीआइजी ने संबंधित थानों को जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।
गैंगस्टर मामले में मुख्तार की पत्नी पर इनाम

डीआइजी ने गाजीपुर जिले के मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा को मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना में गैंगस्टर के मामले में फरार चलने के कारण इनाम घोषित किया है। मुहम्मदाबाद थाना से गैंगस्टर के आरोपित आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना के सठियांव निवासी आफताब, कोपागंज थाना से कोतवाली क्षेत्र के मठिया टोला निवासी रतन सोनकर, कोतवाली से बिहार प्रांत के मधुबनी जिले के थाना जयनगर के वार्ड नंबर 12 बैरापसरा निवासी चौकीदार राम जीवन पासवान व कोपागंज थाना से घोसी थाना के सिकरौर निवासी राहुल गौंड़ पर इनाम घोषित किया है।
