
गाजीपुर – उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में नियुक्त नोडल अधिकारियों के दो दिवसीय दौरे के क्रम में गाजीपुर के नोडल अधिकारी आईएएस दिव्य प्रकाश गिरी ने 25 मई 2025 को जिले की प्रमुख विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।नोडल अधिकारी ने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गोराबाजार स्थित एसटीपी प्लांट और देवकठिया में संचालित परियोजना का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक कार्यस्थल पर पहुंचकर निर्माण की गुणवत्ता, प्रगति और तकनीकी पहलुओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यों को समयबद्ध और मानक के अनुरूप पूर्ण करने पर जोर दिया।इस निरीक्षण में जल निगम नगर अभियंता पीयूष मौर्य, डीएसटीओ चन्द्रशेखर प्रसाद, सूचना अधिकारी राकेश कुमार तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी उपस्थित रहे।बता दें कि शासन के निर्देशानुसार, सभी नोडल अधिकारी 24 से 25 मई के बीच जनपदों में 50 करोड़ से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे।