
गाजीपुर – बिरनो क्षेत्र अंतर्गत भड़सर (राजापुर) गांव में बजरंग व्यायामशाला के तत्वावधान में नवनिर्मित अखाड़े के उद्घाटन अवसर पर भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पहले मुकाबले में भड़सर के अंकित पहलवान और चंदौली के मुलायम पहलवान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जो बराबरी पर छूटा। वहीं दूसरा मुकाबला भड़सर के अमित पहलवान और गोरखपुर के सत्यम पहलवान के बीच खेला गया, जिसमें अमित ने शानदार कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए सत्यम को पलक झपकते ही चित कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरनो क्षेत्र के विधायक श्री वीरेंद्र यादव रहे। उन्होंने बजरंग व्यायामशाला में स्थित बजरंगबली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधिवत रूप से अखाड़े और दंगल का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के पश्चात अपने संबोधन में विधायक ने कहा, “आज के युग में जहां आधुनिकता और तकनीक के प्रभाव से युवा वर्ग शारीरिक गतिविधियों से दूर होता जा रहा है, ऐसे में इस तरह के आयोजनों की महत्ती आवश्यकता है। दंगल न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन, परिश्रम और आत्मबल की शिक्षा भी देता है। इस अखाड़े का निर्माण और इसका संचालन निश्चित रूप से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित करेगा और उन्हें नशा, अपराध व गलत संगत से दूर रखने का काम करेगा।
“उन्होंने आगे कहा, “सरकार की ओर से भी पारंपरिक खेलों के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ ग्रामीण युवाओं को उठाना चाहिए। मैं हरसंभव सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हूं।
“इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मंच पर पूर्व प्रमुख सुभाष चंद्र गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव, प्रधान विनोद गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, सुरेश विश्वकर्मा, मटरु पहलवान ,मुरली यादव, अनिल पटेल, श्याम सुंदर राजभर, धन्नजय सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, अंकित पहलवान, सुभाष यादव, पप्पू यादव, सुभाष यादव गुड्डू, रामप्रकाश जायसवाल,सहित अन्य विशिष्ट जन मौजूद थे। श्यामबिहारी पहलवान ने किया, जिन्होंने आए हुए सभी पहलवानों, दर्शकों और गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
