
गाजीपुर – सैदपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे रामकरण सेतु से दो चचेरी बहनों ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी को समय रहते बचा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे।
डूबने से मृत युवती की पहचान 18 वर्षीय सोनी यादव, पुत्री रमेश यादव के रूप में हुई है, जबकि दूसरी युवती 19 वर्षीय चंचल यादव, पुत्री सुरेश यादव को सुरक्षित निकाल लिया गया और उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
दोनों बहनें चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मोलना गांव की निवासी थीं। सैदपुर कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंचल को गोद में उठाकर अस्पताल भिजवाया, जिससे उसकी जान बच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सैदपुर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।