गाजीपुर – छठ पूजा के महापर्व को लेकर सेवराई तहसील के बाजारों में फलों की दुकानें सज गई हैं। स्थानीय भदौरा बस स्टैंड, यूनियन बैंक चौराहा और रेलवे फाटक समेत कई स्थानों पर दुकानदारों ने मौसमी और पूजा में प्रयुक्त होने वाले फल प्रदर्शित किए हैं। विशेष रूप से लाल और हरे ईख की भारी मांग है,

जिनकी कीमत 40 रुपये प्रति पीस तक पहुँच चुकी है।लोगों की भीड़ के चलते बाजार में जाम की समस्या बनी हुई है, और पुलिस द्वारा रोक के बावजूद बड़े वाहन बाजार में प्रवेश कर रहे हैं। वहीं, भदौरा गांव के तालाब की सफाई न होने से वर्ती महिलाओं में नाराजगी है। तालाब में काई और जलकुंभी की समस्या के चलते लोग परेशान हैं, और ग्राम पंचायत की लापरवाही पर आक्रोश जता रहे हैं।खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं, जबकि पुलिस चौकी प्रभारी पुष्पेश दुबे ने बताया कि जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।


