
गाजीपुर। डाला छठ त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने आज जनपद के विभिन्न घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिक गहराई वाले घाटों पर प्रतिबंध
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ददरी घाट, चीतनाथ घाट, कलेक्ट्रेट घाट, सिकंदरपुर घाट, छोटा महादेव मंदिर घाट, पत्थर घाट, और पवहारी बाबा आश्रम घाट का दौरा किया। उन्होंने पाया कि बड़ा महादेवा, छोटा महादेवा, पत्थर घाट और बारह बंगला घाट पर अत्यधिक पानी और गहराई होने के कारण इन चारों घाटों पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

व्रती महिलाओं से डीएम का अपील
डीएम ने व्रती महिलाओं से अपील की कि वे पवहारी बाबा घाट कुर्था, सिकंदरपुर घाट, या अन्य सुरक्षित घाटों पर पूजा-अर्चना करें।सुविधाओं की तैयारी जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को घाटों पर सफाई, बैरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने घाटों पर अस्थायी कपड़ा चेंजिंग रूम बनाने और घाटों की ओर जाने वाली सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का भी आदेश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि घाटों पर किसी प्रकार की दुकानें न लगाई जाएं, जिससे भीड़-भाड़ की संभावना हो।

चिकित्सा सुविधाओं का निर्देश चिकित्सा
स्वास्थ्य विभाग को जनपद के प्रमुख घाटों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जहां भीड़-भाड़ अधिक होती है, वहां कंट्रोल रूम और खोया-पाया केंद्र बनाए जाएं और कर्मचारियों की तैनाती की जाए।जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि त्यौहार को शांति और सुकून से मनाएं, प्रतिबंधित घाटों और गहरे पानी में जाने से बचें, और घाटों पर कम से कम व्यक्तियों को जाने दें। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
