गाजीपुर – रविवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक कुमार सिंह को सर्वसम्मति से प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। यह बैठक जिले के एक स्थानीय रेस्टोरेंट में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा की अगुआई में आयोजित की गई, जिसमें जिले के कई पत्रकारों ने हिस्सा लिया।
एसोसिएशन के इस निर्णय का उद्देश्य जिले के पत्रकारों के उत्थान और कल्याण के लिए एक ठोस नेतृत्व प्रदान करना है। अभिषेक सिंह को यह जिम्मेदारी उनके अनुभव और जिले में पत्रकारिता के प्रति उनके योगदान को देखते हुए दी गई है, जिसका सभी पत्रकारों ने एकमत से समर्थन किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के कई प्रमुख पदाधिकारी, जैसे प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, संरक्षक अखिलानंद तिवारी, प्रदेश सचिव पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु, जिला सचिव शशिकांत ओझा, और अन्य वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने अभिषेक सिंह को उनके नए पद के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में जिले के पत्रकारों के हित और अधिकारों की सुरक्षा होगी।


