
गाजीपुर – दिलदारनगर में सुबह 6:00 बजे से डाउन लाइन के सिग्नल में तकनीकी खराबी आने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। गहमर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल फेल होने से डाउन की कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं। सूचना मिलने पर सिग्नल विभाग ने मरम्मत कार्य किया, जिसके बाद 11:30 बजे परिचालन फिर से शुरू किया गया।
इस दौरान लोकमान्य तिलक डिब्रूगढ़, जनशताब्दी एक्सप्रेस, सूरत भागलपुर सहित अन्य स्पेशल ट्रेनें भी दिलदारनगर में रुकी रहीं।
