गाजीपुर: जंगीपुर थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने आज शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। अरशदपुर तिराहे पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से लगभग 1026.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 22 लाख रुपये) बरामद की, जिसमें 1182 बोतलें BLENBER’S PRIDE, ROYAL STAG BARREL SELECT, और ROYAL GREEN WHISKY शामिल थीं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रंजीत कुमार, राजेश रंजन, आकाश कुमार, और अमित कुमार शामिल हैं, जो सभी बिहार के रहने वाले हैं। इनके पास से पांच चार पहिया वाहन, दो फर्जी नंबर प्लेट, एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का यह गिरोह बिहार और अन्य राज्यों में शराब तस्करी में लिप्त था। जंगीपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, स्वाट टीम के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, और सर्विलांस टीम के प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने इस अभियान का नेतृत्व किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के मामले में प्रेस कांफ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह सफलता मिली है आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
