
गाजीपुर। जमानियां स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दुरहिया कस्बा बाजार के पास मंगलवार सुबह गाजीपुर पुलिस ने एक ट्रैक्टर पर लदी 31 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जमानिया कोतवाली पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुरहिया कस्बा बाजार से बिहार की ओर जा रहे ट्रैक्टर को रोका, जिसमें अवैध शराब लदी हुई थी। गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार कुशवाहा, निवासी ग्राम कनक नरायनपुर, थाना मुफ्फसिल, जनपद बक्सर, बिहार है।
कोतवाली प्रभारी आशेषनाथ सिंह ने बताया कि अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर अवैध शराब लेकर जा रहा था। बरामद की गई 31 पेटियों में कुल 1395 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब थे, प्रत्येक पेटी में 45 पाउच थे, जिनका प्रत्येक पाउच 200 ML का है।
पुलिस ने ट्रैक्टर और अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।