मुहम्मदाबाद। लेखपाल को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने मुंहम्मदाबाद तहसील परिसर में रंगे हाथ पकड़ लिया। लेखपाल ने एक शिकायतकर्ता के द्वारा थाना दिवस पर दिए गए प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट लगाने हेतु₹5000 मांगे थे। शिकायतकर्ता की सूचना पर पैसा गिनते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने तहसील परिसर से धर दबोच लिया जिससे राजस्व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद तहसील के क्षेत्र के सुरतापुर खास गांवनिवासी नरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र रामाशीष शर्मा के द्वारा 12 अगस्त को थाना समाधान दिवस के मौके पर शिकायत दर्ज कराया था। जिस मामले में हल्का लेखपाल राजेश यादव के द्वारा थाना दिवस पर दिए गए प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट लगाने हेतु ₹5000 की मांग किया जा रहा था।जिसको संज्ञान में लेते हुए शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन वाराणसी मंडल से शिकायत किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए वाराणसी एंटी करप्शन टीम के द्वारा बुधवार को मुंहम्मदाबाद तहसील परिसर से शिकायतकर्ता की सूचना पर पैसा गिनते हुए लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया गया लेखपाल की गिरफ्तारी की सूचना मिलने ही तहसील में कार्यरत राजस्व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।इस गिरफ्तारी टीम में एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में मय टीम के द्वारा घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार लेखपाल को करवाई के लिए गाजीपुर कोतवाली में की जा रही है
