Sunday, June 22, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर - पिकअप वाहन से 12 बछड़े बरामद, एक मृत, पशु तस्कर...

गाजीपुर – पिकअप वाहन से 12 बछड़े बरामद, एक मृत, पशु तस्कर फरार

गाजीपुर – करण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से वध हेतु क्रूरता पूर्वक लादकर ले जाए जा रहे 12 गोवंशीय पशुओं (बछड़ों) को बरामद किया। इनमें एक बछड़ा मृत था जबकि 11 जीवित अवस्था में पाए गए। यह कार्रवाई खिजिरपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेश्वर यादव और उनकी टीम द्वारा 6 अप्रैल 2025 को की गई।

पुलिस को चाड़ीपुर तिराहे के पास मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो मैक्स पिकअप (UP61BT8365) में गोवंश को वध के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस द्वारा वाहन रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक पुलिस को देख गाड़ी का फाटक खोलकर भाग निकला। पीछा करने पर भी वह हाथ नहीं आया।

पुलिस जांच में वाहन का स्वामी व चालक पीर मोहम्मद पुत्र इलियास निवासी गांव सेहेड़ी थाना नंदगंज के रूप में पहचाना गया है। उसके विरुद्ध थाना करण्डा में मुकदमा संख्या 44/2025 धारा 325 BNS व 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जब्त किए गए जीवित बछड़ों को गो आश्रय स्थल में दाखिल कराया गया है और मृत बछड़े को उचित स्थान पर दफनाया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button