
गाजीपुर – थाना गहमर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 21 अक्टूबर 2024 को चौकी बारा के पास एक छापेमारी में 01 अभियुक्त पंकज यादव पुत्र देवनाथ यादव को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 08 गोवंश और एक पिकअप वाहन (UP61AT0270) बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त मनीष यादव मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।इस मामले में थाना गहमर में मु0अ0स0 189/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध अधिनियम और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पंकज यादव का आपराधिक इतिहास है, जिसमें गोवध अधिनियम और आबकारी एक्ट के तहत पूर्व में भी मामले दर्ज हैं।
