
गाजीपुर: जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों जैसे विद्युत, आबकारी, मोटर देय, परिवहन, वन विभाग, स्टाम्प, नगर पालिका आदि की राजस्व वसूली पर गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने राजस्व प्राप्ति लक्ष्यों को हर माह पूरा करें और लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कम राजस्व वसूली वाले विभागों पर नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि यदि लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा, मासिक स्टाफ बैठक में राजस्व विभाग के लंबित और विवादित मामलों पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को निर्देश दिया कि राजस्व वादों का निस्तारण गुण-दोष के आधार पर शीघ्रता से किया जाए, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे। बैठक में अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
