गाजीपुर – बिरनो विद्युत उपकेंद्र के जेई और कर्मचारियों की टीम ने आज तड़के सुबह बोगना (झमनपुर) में छापेमारी की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अवैध रूप से बिजली प्रयोग करने वाले लोग आनन-फानन में तारों को हटाने लगे। इस दौरान घरों के कनेक्शन और विद्युत मीटर की जांच की गई, जिसमें इंद्रदेव चौहान, गीता देवी, नंदू चौहान और एक अन्य व्यक्ति पर बिजली चोरी के मामले में कार्यवाही की गई।अवर अभियंता इस्तियाक अली ने बताया कि इस तरह की आपातकालीन मॉर्निंग रेड कभी भी बिना सूचना के की जा सकती है। अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और जिन उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। इस छापेमारी अभियान से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है, जबकि ग्रामीणों ने विरोध भी किया, जिससे कुछ कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि किसी ने अब तक बिजली कनेक्शन नहीं लिया है, तो वह जल्द से जल्द वैध कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करे।

