
गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आयोजित बी.एड., बी.बी.ए. और बी.पी.ई. (बी.एससी.) अंतिम वर्ष की परीक्षाएं गुरुवार, 29 मई 2025 को गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर संपन्न हुईं।प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि बी.एड. चौथे सेमेस्टर में कुल 1147 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें 16 अनुपस्थित और 1131 छात्र उपस्थित रहे। बी.बी.ए. चौथे सेमेस्टर में 57 में से 01 अनुपस्थित और 56 छात्र उपस्थित थे, जबकि बी.पी.ई. (बी.एससी.) के सभी पंजीकृत छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए।इसके अतिरिक्त बी.बी.ए. दूसरे सेमेस्टर में कुल 102 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें 01 अनुपस्थित रहा और 101 उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रभारी डॉ. श्रवण कुमार शुक्ल द्वारा कड़ी निगरानी में चार परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों (यू.एफ.एम.) का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए छात्रों में बी.एड. के तीन और बी.बी.ए. के एक परीक्षार्थी शामिल हैं।विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार चारों परीक्षार्थियों को तत्काल प्रभाव से रिस्टीकेट कर दिया गया है और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।प्रशासन ने साफ किया है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की गतिविधियों पर निगरानी और सख्ती और बढ़ाई जाएगी।