
गाजीपुर – कासिमाबाद-रसड़ा मार्ग पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गौतम के नेतृत्व में किसानों ने उपजिलाधिकारी कासिमाबाद संजय यादव को जिलाधिकारी गाजीपुर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि फोरलेंथ निर्माण के चलते गरीब व भूमिहीन किसानों की जमीन बिना उचित मुआवजा और पुनर्वास नीति के अधिग्रहित की जा रही है। किसानों का आरोप है कि प्रशासन की यह कार्रवाई अन्यायपूर्ण और असंवेदनशील है। प्रभावित किसानों को एक सप्ताह के भीतर मुआवजा नहीं मिलने की स्थिति में उन्होंने 4 जून से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि समय पर मुआवजा व पुनर्वास सुनिश्चित नहीं किया गया, तो संगठन जन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान लल्लन सिंह यादव, कमलेश सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे और अपने अधिकारों की मांग को लेकर प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की।