
गाजीपुर – कासिमाबाद थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। ग्राम मूंग मास, थाना कोपा, मऊ निवासी रीता ने कासिमाबाद कोतवाली में पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी है। रीता की शादी 17 नवंबर 2024 को राजा पुत्र रामप्यारे, ग्राम पट्टीगढ़ बहादुरगंज, थाना कासिमाबाद से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी।रीता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते रहे। उसने बताया कि सास रीना देवी, पति राजा और ससुर रामप्यारे द्वारा उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। 24 मई 2025 को दहेज न मिलने पर उसे गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पीटा गया और जान से मारने की कोशिश की गई, जिससे उसके शरीर में कई चोटें आईं।विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसे लगातार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।