
गाजीपुर (बिरनो) – छठ पूजा के अवसर पर पोखरे की सफाई में जुटे ग्रामीण, व्रती महिलाओं के लिए सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण का प्रबंधछठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गाजीपुर के बिरनो विकास खंड के भड़सर इच्छावर महादेव मंदिर के पास बने पोखरे की सफाई का कार्य ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता, अब्दुल मन्नान और नागेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया।ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीणों ने मिलकर पोखरे में जाल डालकर घास और कचरे को हटाया, साथ ही पानी को स्वच्छ बनाने के लिए चुना डाला गया। सफाई कार्य में लाइट, टेंट, और गाय के दूध सहित अन्य आवश्यकताओं का भी प्रबंध किया गया।

व्रती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा
ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने बताया, “व्रती महिलाओं को एक सुरक्षित और सुखद पूजा अनुभव देने के उद्देश्य से इस सफाई अभियान को हर वर्ष की तरह इस बार भी आगे बढ़ाया गया है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जिसमें गांव के लोग सहयोग करते हैं।”

ग्रामवासियों का सामूहिक सहयोग
सफाई अभियान में विनोद गुप्ता के साथ राजबहादुर सिंह, संदीप सिंह, मुन्ना कन्नौजिया, मनोज सिंह, दीना राजभर, अर्जुन यादव, बुच्चन राजभर, कृष्णा राजभर, कवींद्र, उपेंद्र, विजय राजभर, झबलू सिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने सहयोग किया।
सामाजिक एकता को बढ़ावा
ग्रामवासियों का मानना है कि इस तरह की सामूहिक पहलें न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराती हैं, बल्कि गांव के लोगों में आपसी सहयोग, सद्भावना और सामाजिक एकता को भी मजबूत करती हैं।

