गाजीपुर। छठ व्रती महिला के मौत से खुशी का माहौल ग़म में बदला मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के चकतरफिया हरिबलमपुर गांव की निवासी बिन्दा देवी (पत्नी उमाशंकर यादव) की छठ घाट से लौटते समय हादसे में मौत हो गई। गुरुवार शाम छठ पूजा के अर्घ्य के बाद घर लौटते समय बिन्दा देवी गंगा के ऊंचे अरार से फिसलकर गहरे गड्ढे में गिर गईं। परिजनों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुहम्मदाबाद पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए गाजीपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

