
पबजी खेलते हुए दोस्ती के बाद, अमेरिका में रहने वाली एक युवती अपने दोस्त से मिलने इटावा पहुंच गई। नौ दिन वहां रहने के बाद, उसका दोस्त गुरुवार रात उसे रोडवेज बस से दिल्ली छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान, इटावा के क्षेत्रीय प्रबंधक को किसी ने शिकायत की कि एक युवक विदेशी युवती को जबरन ले जा रहा है। इस पर, चालक बस को सीधे थाने ले गया।
यह है पूरा मामला
तीन महीने पहले, युवती भारत आई थी और चार जून तक चंडीगढ़ में अपने एक अन्य दोस्त के पास रही। फ्लोरिडा, अमेरिका की रहने वाली 30 वर्षीय ब्रुकलिन कार्नले की पबजी गेम खेलते-खेलते इटावा के गांव एमरौड़ी निवासी हिमांशु यादव से दोस्ती हो गई थी।
ब्रुकलिन तीन महीने पहले चंडीगढ़ पहुंची और अपने दोस्त यूवी वांगो के साथ उसके फ्लैट में रही। इसके बाद, वह दिल्ली पहुंची और हिमांशु से मिली जो वहां एक फैक्ट्री में काम करता है। पाँच मई को, वह हिमांशु के साथ इटावा आ गई।
गुरुवार रात 9.30 बजे, दोनों इटावा डिपो की बस से दिल्ली लौट रहे थे। इसी बीच, बस में सवार किसी यात्री ने आरएम परशुराम पांडेय को फोन कर बताया कि एक युवक विदेशी लड़की को जबरन ले जा रहा है। आरएम के निर्देश पर, चालक बस को सीधे थाने ले गया।
आईबी ने की पूछताछ
वहां, सीओ प्रवीण कुमार तिवारी और इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने युवक-युवती से पूछताछ की। महिला थाने की इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता भी वहां पहुंच गईं। देर रात तक, आईबी और एलआईयू की टीम भी हिमांशु और युवती से पूछताछ करती रहीं।
एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि ब्रुकलिन ने स्वेच्छा से आने की बात कही है। वह अपनी सहमति से ही हिमांशु के साथ दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ जाना चाहती है। उसने हिमांशु के विरुद्ध कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया है।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।