
गाजीपुर – आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में चल रहे रचनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गाजीपुर के मिश्र बाजार स्थित जिला महिला अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला अध्यक्ष विवेक राय ने किया।
इस अवसर पर राय ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक बदलाव नहीं, बल्कि सामाजिक सुधार भी है। इसी सोच के तहत महिला अस्पताल परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया ताकि लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव व जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों को उठाकर जनता को उसका हक दिलाने के लिए रचनात्मक कार्यों के माध्यम से समाज में नई चेतना ला रही है।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सलमान सईद ने कहा कि सेवा, संघर्ष और सकारात्मक कार्य ही आम आदमी पार्टी की पहचान हैं, जो उसे अन्य राजनीतिक दलों से अलग करते हैं।कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा, किसान प्रकोष्ठ के दिनेश यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।