गाजीपुर – बिरनो स्थानीय थाना क्षेत्र के मीरपुर में रविवार की रात में बारात में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान घराती पक्ष के दर्जन भर युवकों ने बाराती पक्ष के दूल्हे के पिता भाई समेत आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया इस घटना की सूचना किसी ने 112 नम्बर पुलिस को दे दिया जिसपर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने समझा बुझाकर शादी संपन्न कराया। मिली जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी रामबली राम के बड़े पुत्र का बारात बिरनो थाना के मीरपुर में गया हुआ बाराती पक्ष खान पान में जुटे हुए थे जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। बारातियों के मनोरंजन के लिए गांव के बाहर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम रखा गया था । बाराती पक्ष के लोग जमकर आर्केस्ट्रा का लुफ्त उठा रहे थे। तभी बाराती पक्ष के कुछ युवाओं के द्वारा नर्तकी को पैसा देने पर घराती पक्ष के लड़कों ने आपत्ति जताया और बात बढ़ाते हुए मारपीट पर हो गया। इसके बाद घर आई बारात पक्ष के लगभग दर्जन भर युवाओं में दूल्हे के पिता और पुत्र के साथ ही आधा दर्जन लोगों की मारपीट कर घायल कर दिया घायलों में रामबली राम, राजेश कुमार, सूर्यजीत कुमार, नित्यानंद, सौरभ, शुभम, दीपू को बिरनो सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक इलाज कर छोड़ दिया गया।इस संबंध में बिरनो थाना प्रभारी उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बाराती पक्ष के दूल्हे के पिता रामबली राम के तहरीर पर पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है।

