
:गाजीपुर – दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में एक अवैध रूप से लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर के धमाके में झुलसे स्थानीय युवक महताब खान की बुधवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के लगभग एक माह बाद आई इस दुखद खबर ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। मृतक की पहचान तववाफ खान के पुत्र महताब खान के रूप में हुई है।घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पूर्व बिजली विभाग और बिजली माफियाओं की मिलीभगत से गांव में एक निजी फैक्ट्री को अवैध रूप से कनेक्शन देने के लिए ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था। ट्रांसफार्मर इंस्टॉल किए जाने के कुछ ही मिनट बाद उसमें तेज धमाका हो गया, जिससे उसमें भरा गरम तेल उछलकर रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों पर जा गिरा। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिनमें महताब खान भी शामिल थे।घटना के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। लगातार इलाज के बावजूद बुधवार देर शाम महताब ने दम तोड़ दिया।उनकी मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। साथ ही अवैध रूप से ट्रांसफार्मर लगाए जाने को लेकर गांव में आक्रोश भी व्याप्त है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग और माफियाओं की मिलीभगत पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।घटना को लेकर प्रशासन और बिजली विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या यह मामला भी फाइलों में दब कर रह जाएगा।
