
गाजीपुर। वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे-31 पर सिधौना बाजार के पास गुरुवार शाम को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रेलर का टायर अचानक फट गया। गाजीपुर से वाराणसी की ओर जा रहे ट्रेलर का संतुलन टायर फटने से बिगड़ गया और वह उल्टी दिशा में मुड़कर सड़क के बीचोंबीच खड़ा हो गया।चालक की सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन ट्रेलर के बीच सड़क पर खड़े हो जाने से गाजीपुर से वाराणसी की ओर जाने वाली लेन पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक नियंत्रित करने में जुट गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेलर को सड़क से हटाया गया। तब तक दोनों दिशाओं का यातायात वैकल्पिक लेन से चलाया गया।कुछ समय बाद हाईवे को पूरी तरह खाली कराया गया और गाजीपुर-वाराणसी लेन पर यातायात सामान्य हो सका। पुलिस की तत्परता से स्थिति पर जल्द नियंत्रण पा लिया गया।